नया सबेरा नेटवर्क
रा.साहित्यिक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर 101वीं राष्ट्रीय काव्यगोष्ठी का आयोजन किया|जिसकी अध्यक्षता संस्था के मार्गदर्शक श्री मोतीलाल बजाज जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपकोषाध्यक्ष आदरणीय सौरभ दत्ता "जयंत" जी ने बहुत ही चतुराई के साथ किया|श्री हौंसिला प्रसाद अन्वेषी जी के मार्गदर्शन में काव्यसृजन परिवार ने गूगल मीट पर बहुत ही सुन्दर आयोजन किया| इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कवियों ने बहुत सुन्दर सुन्दर रचनायें प्रस्तुत कर श्रोताओं को आह्लादित कर दिया,संस्था उपसचिव श्री सुनील राणा जी, श्री शरद सक्सेना जी ने आखिर तक बड़े ही सौम्य भाव से सबको सुना व साधुवाद भी ज्ञापित किया |
कवियों में नागपुर से मनिंन्द्र सरकार,दुर्गेन्द्र नारायण माथुर जी,पालघर से पवन मिश्र,सौरभ दत्ता जयंत,पं.शिवप्रकाश जौनपुरी,इंदु मिश्रा जी, मुम्बई से ,श्रीधर मिश्र,आनंद पाण्डेय केवल,बीरेन्द्र कुमार यादव,हौंसिला प्रसाद अन्वेषी, मोतीलाल बजाज जी,रेखा पाण्डेय, सुजाता वर्मा, वैशाली सिंह,राजस्थान से सौ. मीनाक्षी जी एवं दिल्ली से श्री पंकज तिवारी ने आयोजन को अप्रतिम उचाइयाँ प्रदान की|इस अवसर पर उपस्थित सभी रचनाकारों ने शिक्षकों के सम्मान में एक से बढ़कर एक रचनायें प्रस्तुत किया |लगभग ढाई घंटे तक लोग इस काव्य के सागर में खूब आनंदित हो गोते लगाये|
कार्यक्रम अध्यक्ष आदरणीय मोतीलाल बजाज जी ने सभी रचनाकारों की रचना की प्रशंसा की एवं अपनी रचनाओं से सभी रचनाकारों का उत्साहवर्धन किया।
अंत में संस्था के प्रवक्ता आनंद पाण्डेय केवल जी ने सभी का आभार ज्ञापित किया|और सबसे अनुरोध किया कि संस्था का इसी तरह साथ सहयोग देते रहें|संस्था हर वो काम करेगी जो सुचारु रूप से कर पायेगी|जिससे समाज व साहित्य का भला हो|इसमें आप सबका सहयोग प्रार्थनीय है|
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hr0C0n
from NayaSabera.com
0 Comments