नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। नगर पंचायत के नव सृजन के बाद वार्डो की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। वहीं उसकी व्यवस्था में लगे अल्प वेतन भोगी सफाई कर्मियों को दो दो महीने के वेतन रु कने से वे भुखमरी की कगार पर पहंुच गये हैं। बताते चलें कि सफाई कर्मियों को अब तक 9176 रु पया प्रतिमाह वेतन मिलता था किन्तु नये ईओ के फरमान जारी होने के बाद 8016 रु पया प्रति माह की दर से भुगतान किया गया। 1100 रूपये प्रतिमाह की कटौती को लेकर आहत सफाई कर्मी नगर पंचायत कार्यालय परिसर मे धरने पर बैठ गए हैं। सफाई कर्मियों ने अपने-अपने वार्डों में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत 15 वार्डों में बंटा है। जिसमें सफाई की जिम्मेदारी 79 सफाई कर्मियों पर है। क्षेत्र लम्बा होने के कारण सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो पाती। इस बाबत जब ईओ से जानकारी चाही गयी तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hQ65Os
from NayaSabera.com
0 Comments