नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के अक्खीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर चावल खरीदने पहुंचे व्यवसाई से मामूली बात को लेकर कहासुनी के दौरान मनबढ़ युवक ने फावड़े से हमला कर लहुलूहान कर दिया। उपचार के लिए राजकीय पुरूष चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नगर के पक्का पोखरा मोहल्ला निवासी सूरज (21) पुत्र जगदम्बा जो अनाज की खरीद फरोख्त करता है। मंगलवार की दोपहर चावल की खरीद के लिए अपनी आटो से क्षेत्र अखक्खीपुर गांव पहुंचा। जहां चावल की खरीद के दौरान उक्त गांव निवासी एक मनबढ़ युवक से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जिसपर युवक ने व्यवसाई सूरज के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। व्यावसायी की गर्दन पर गम्भीर चोट लगने से लहुलुहान हो गया। आनन फानन में उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zt2N9J
from NayaSabera.com
0 Comments