नया सबेरा नेटवर्क
अजमेर । जनपद पुलिस ने एसओजी (SOG Rajasthan) की सूचना पर पुष्कर के नजदीकी गांव कड़ेल निवासी शातिर को दबोचा। उक्त बदमाश रीट परीक्षा (REET Exam) के अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप (Whatsapp) के जरिए अपने जाल में फांस रहा था। उक्त बदमाश से मिली चेटिंग (Chatting) के आधार पर उसके गिरोह के पांच अन्य गुर्गों को भी गिरफ्तार किया गया है।
अजमेर ग्रामीण एएसपी और आईपीएस सुमित मेहरड़ा ने बताया कि रीट को लेकर पुलिस शातिर बदमाशों की धरपकड़ कर रही थी। इसी दौरान एसओजी ने कड़ेल निवासी श्रवण जाट को पकड़ा और उनके सुपुर्द किया। इसके बाद आरोपी श्रवण से पूछताछ की गई। आरोपी पहले तो गुमराह करता रहा लेकिन जब उसके मोबाइल की जांच की गई तो उसमें कई रीट के अभ्यर्थियों और उसके गिरोह के अन्य साथियों से बातचीत की जानकारी सामने आई।
आईपीएस सुमित मेहरड़ा ने कहा कि आरोपी श्रवण से मिली जानकारी के बाद कुचामन पुलिस ने गोविंद राजपूत, सीकर पुलिस ने बजरंग और जयपुर पुलिस ने संदीप पांडे, सुशील और राजेश को दबोचा है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। उक्त गिरोह ने नीट (NEET), कृषि सहायक (Krishi Sahayak) सहित अन्य परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को भी पास करवाने का प्रलोभन देकर अपने जाल में फांस लिया था। उक्त गिरोह के गुर्गे और कहां है इस संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kGdjX6
from NayaSabera.com
0 Comments