नया सबेरा नेटवर्क
जयपुर में परीक्षा केंद्र नहीं मिले तो इन 20 केंद्रों पर पता करें...
राजधानी जयपुर में राजस्थान पुलिस की ओर से REETExam के लिए 20 यातायात सहायता केंद्र बनाए गए हैं। यहां परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों की जानकारी भी ले सकते हैं।
राजस्थान में रीट परीक्षा को लेकर सरकार - प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। इसी क्रम में अजमेर प्रशासन ने भी बड़ा फैसला ले लिया है। रीट परीक्षा 2021 को देखते हुए अजमेर जिला प्रशासन ने नेटबंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। अजमेर जिले में 26 सितम्बर को सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक ब्लक मैसेज व एमएमएस और सोशल मीडिया पर इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। हालांकि इस दौरान लैंडलाइन, मोबाइल फोन और लैंडलाइन ब्रॉडबैंड की वॉयस कॉल सुविधा जारी रहेगी।
रीट एग्जाम के लिए जयपुर में बनाए गए 6 अस्थायी बस स्टैंड
प्रदेशभर में रीट एग्जाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा का सफलतापूर्ण आयोजन करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है। REET एग्जाम के लिए जयपुर में 6 अस्थायी बस स्टैंड बनाए गए हैं। इसमें विद्याधर नगर, हीरापुरा चौराहा, तारों की कूंट, नारायण विहार और आगरा रोड़ पर बनाए गए अस्थायी बस स्टैंड शामिल है। यहां से विभिन्न जिलों में जाने के लिए रोड़वेज, लोक परिवहन और निजी बसें उपलब्ध होगी।सभी जिलों में जाने के लिए परीक्षार्थी निशुल्क सफर कर सकेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3i7uwaa
from NayaSabera.com
0 Comments