बोकारो । झारखंड के बोकारो में स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां काम करने वाले तीन मजदूरों की लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रोस्टील प्लांट के BF-2 में मरम्मत का काम चल रहा था, ये तीनों मजदूर भी BF-2 में ही काम कर रहे थे। इसी दौरान लिफ्ट टूट गई और ऊंचाई से गिरने के बाद मौके पर ही तीनों मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे में कोई घायल भी हुआ है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर प्लांट में ठेकेदार के अंडर में काम कर रहे थे। मृतकों में शाहनवाज आलम (उम्र 20 साल), मोहम्मद ओसामा (उम्र 18 साल) और मोहम्मद सुल्तान (उम्र 27 साल) शामिल हैं। मृतकों का शव बोकारो जनरल अस्पताल के मर्चरी में रखा गया है।
इस घटना के संबंध में जब वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट के प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई तो अपनी गाड़ी चालू करके
मौके से निकल गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रबंधक की चारपहिया गाड़ी बोकारो जनरल अस्पताल से बाहर निकल रही है।
मौके से निकल गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रबंधक की चारपहिया गाड़ी बोकारो जनरल अस्पताल से बाहर निकल रही है।
ईएसएल स्टील लिमिटेड की पीआर चीफ शिल्पी शुक्ला ने बताया कि थाइसेनक्रुप्प एलेवेटर (लिफ्ट) कंपनी के कर्मचारी लिफ्ट ठीक करने के लिए प्लांट में आए थे। इसी दौराम यह दुर्घटना घटी, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। कंपनी इस दुखद हादसे की जांच कर रही है, हमें इन मजदूरों के परिवार से पूरी सहानुभूति है। हम मृतकों के परिवारवालों को हर तरह से सहयोग करेंगे और घटना की निष्पक्षता से जांच की जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ukW00N
from NayaSabera.com
0 Comments