नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी,जौनपुर। केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी क्षेत्र के नाऊपुर गांव में एक मंदिर से चोरो ने चांदी का छत्र व मुकुट चुरा ले गए। सोमवार की देर शाम नाऊपुर के पश्चिम पट्टी पुरवा स्थित रामजानकी धाम मंदिर से चोर दुर्गा माता की मूर्ति व राधे कृष्ण की मूर्ति पर लगा चांदी का छत्र,द्वीप जलाने वाले पीतल के दिया व मुकुट चुरा ले गए। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह में उस समय हुई जब पूजा पाठ करने सतीश सिंह मंदिर पहुँचे। मूर्ति से मुकुट,छत्र गायब देख गांव वालों को सूचना दिए।चोरी गए सामानों की कीमत बीस हजार रु पये रही होगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2XPslkd
from NayaSabera.com
0 Comments