नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपन स्पसेस आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट के 16वें एपिसोड का लाइव आयोजन रविवार 5 सितंबर 2021 को 3 बजे किया जाएगा। इस एपिसोड में आमंत्रित कलाकार के रूप में देश के प्रख्यात चित्रकार नवल किशोर रस्तोगी होंगे। इनके साथ बातचीत के लिए गुजरात से कनु पटेल वरिष्ठ चित्रकार, फ़िल्म एवं धारावाहिक अभिनेता और इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ चित्रकार , कला समीक्षक, इतिहासकार अखिलेश निगम होंगे। कार्यक्रम ज़ूम मीटिंग द्वारा लाइव किया जाएगा। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अस्थाना आर्ट फोरम के फेसबुक पेज से लिंक प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि नवल किशोर रस्तोगी वर्तमान में नई दिल्ली में अपने स्थापित स्टूडिओं में काम कर रहे हैं। उन्होंने लखनऊ कला महाविद्यालय से कला की शिक्षा प्राप्त की उसके बाद अपने आपको कलाकार के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर कला कर्म कर रहे हैं। नवल के चित्रों की प्रदर्शनी देश विदेशों में दर्जनों की संख्या में लग चुकी हैं। साथ ही इन्हें कला के अनेकों पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त हैं। इनके कलाकृतियों का संग्रह प्राइवेट और अनेकों संस्थानों में भी किये गए हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h3x2hg
from NayaSabera.com
0 Comments