नया सबेरा नेटवर्क
छत्तीसगढ़। काव्यसृजन महिला मंच छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 3,9,21 को कश्यप कालोनी में प्रदेश अध्यक्ष रश्मि लता जी के संयोजन में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एक खूबसूरत काव्य संध्या का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि शोभा त्रिपाठी जी की गरिमामय उपस्थिति में। अध्यक्षता शोभा चाहिल जी ने की तथा सुषमा पाठक, मनीषा भट्ट,वर्षा अवस्थी, मारिया , अणिमा मिश्रा,मयंक मणि ,ओमप्रकाश भट्ट जी सहित अन्य उपस्थित होकर अपनी स्वरचित रचनाओं से संध्या रातरानी की खुशबू जैसे महकाया। कार्यक्रम का संचालन सुनीलदत्त मिश्रा जी ने किया। सबने शिक्षकों के प्रति अपने सम्मानीय विचार व्यक्त किये। सुंदर काव्य वर्षा से पटल को सराबोर कर अपने अध्यक्षीय भाषण शोभा चाहिल जी ने सभी रचनाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी की रचनाओं पर संक्षिप्त प्रकाश डाला|मुख्य अतिथि शोभा त्रिपाठी जी ने आयोजन की व आयोजक की मुक्तकंठ से प्रशंसा की|अंत में इकाई अध्यक्षा रश्मिलता मिश्राजी ने सभी का आभार व्यक्त किया|
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3n8jh4u
from NayaSabera.com
0 Comments