नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति डा. अंकिता राज के द्वारा कलेक्ट्रेट, विकास भवन व अन्य विभागाध्यक्ष के अधिकारियों को ऑक्सीजन देने वाले पौधे एरिकापाम, सिफोरियापाम और सन्सबेरिया सहित अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधो का वितरण किया गया। उन्होंने अपेक्षा की अन्य अधिकारीगण भी अपने-अपने कार्यालय में अधिक से अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों को गमलों में सुसज्जित कराएं। उन्होंने पर्यावरण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रकृति के बिना मानव का अस्तित्व नहीं है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ने यह सिद्ध कर दिया कि हमें अधिक से अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों को अपने घर, कार्यालय में रोपित करना चाहिए, उनकी देख-रेख करनी चाहिए, जिससे न सिर्फ ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकता है अपितु हमारे आसपास का वातावरण सुंदर, मनोरम बनाए जाने के साथ प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gcKxuo
from NayaSabera.com
0 Comments