नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। ऑल इंडिया आर्टिस्ट एशोसिएशन द्वारा होटल गोल्डेन चेरियट अँधेरी पश्चिम में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीवी कलाकारों के साथ खेल जगत व समाज के अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। बता दें कि इस संस्था के संस्थापक स्वर्गीय सुदर्शन गौड़ थे। मशहूर दिवंगत अभिनेता बलराज साहनी व मदन पुरी का सुदर्शन गौड़ के इस संस्था को भरपूर समर्थन भी रहा। सन 1955 से आज तक यह संस्था भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को हर वर्ष इंडियन हीरो अवार्ड से सम्मानित करती है। अमूमन यह अवार्ड गौड़ के पैतृक राज्य हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दी जाती है परंतु कोरोना के कारण इस बार का कार्यक्रम मुम्बई में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन सुदर्शन गौड़ के पुत्र मशहूर टीवी कलाकार रोहिताश गौड़ व वधू रेखा गौड़ नें किया था। पुत्र व पुत्र वधू नें सुदर्शन गौड़ के स्वर्गवासी होने के बाद से अनवरत उनके द्वारा स्थापित संस्था को जीवित रखे हुए हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले गणमान्य लोगों में क्रमशः अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्र,मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश पुरोहित,अभिनेता यशपाल शर्मा के साथ संगीतकार अब्बू मलिक व कई अन्य कलाकार भी मौजूद रहे। अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्र नें कार्यक्रम के दौरान अपनी मशहूर कविता का सस्वर वाचन भी किया। सपत्नी रोहिताश गौड़ नें अपने पिताजी के द्वारा शुरू की गई संस्था को अनवरत चलाने की प्रतिज्ञा जाहिर की। दोनों लोगों द्वारा पिताजी की कई स्मृतियों को कार्यक्रम में लोगों के साथ साझा किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38cgyhP
from NayaSabera.com
0 Comments