नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के विवादास्पद बयान को लेकर टिप्पणी करते हुए शिवसेना के राष्ट्रीय संगठन डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, महाराष्ट्र की शांति को भंग कर कानून व्यवस्था बिगाड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति को इस तरह की बयानबाजी करना, ना सिर्फ गैर जिम्मेदाराना है,अपितु खुद को संस्कारवान बताने वाली भारतीय जनता पार्टी की असलियत को उजागर करती है। डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि महाराष्ट्र वीरों और संतों की भूमि है। एक मुख्यमंत्री के प्रति जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया, उससे महाराष्ट्र की संस्कृति को आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को नारायण राणे को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए। डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे की सादगी और विनम्रतापूर्ण छवि की पूरा देश सराहना करता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kmRUAO
from NayaSabera.com
0 Comments