रुनझुन व अरुण राधा कृष्ण की जोड़ी ने जीता प्रथम पुरस्कार | #NayaSaberaNetwork

रुनझुन व अरुण राधा कृष्ण की जोड़ी ने जीता प्रथम पुरस्कार | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज, जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय तारा(उमरी), मुफ्तीगंज में कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष्यमें राधा कृष्ण प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें राधा के रूप में रुनझुन और कृष्ण के रूप में अरुण की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पलक रुनझुन, रितिका जान्हवी, आँचल सिमरन, उषा रेशमा, अरुण रुनझुन, नैतिक सोनाक्षी, पलक रितिका सहित कुल सात जोड़ों ने भाग लिया।







प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को पड़ रहा है उस दिन विद्यालय बंद रहेगा इसलिए शनिवार को ही विद्यालय में बच्चों में राधा कृष्ण बनने व दही हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह ने राधा कृष्ण व दही हांडी प्रतियोगिता में प्रतिभागी सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय स्टाफ की तारीफ की कहा कि राधा कृष्ण के रूप में इतना मनमोहक दृश्य हमने कभी किसी कान्वेंट स्कूल में भी नहीं देखा बच्चों के अंदर का उत्साह देखते ही बन रहा है। ऐसा लग ही नहीं रहा है कि ये विद्यालय परिषदीय के हैं और ये प्रतियोगी बच्चे परिषदीय के हैं। इसके लिए मैं विद्यालय परिवार विशेषकर प्रधानाध्यापक राजेश सिंह का जिनके कुशल नेतृत्व में विद्यालय आज अभिभावकों के विश्वास का केंद्र बन गया है। इस अवसर पर सहायक अध्यापक सचिन्द्रनाथ यादव, मधु रानी, अनिल पांडेय, सर्वेश, अवनीश सिंह, संतोष यादव एंव बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

*Ad : Admission Open - SESSION 2021-2022 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad



*Ad : Admission Open - SESSION 2021-2022 : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad




*प्रवेश प्रारम्भ : मो० हसन पी.जी. कालेज, जौनपुर | स्व. नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स डिग्री कालेज, अफलेपुर मल्हनी बाजार, जौनपुर | सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रारम्भ - सीमित सीटें (बीए, बीएससी, बीकाम एवं एमए, एमएससी, एमकाम) पूर्वांचल वि.वि. में संचालित सभी पाठ्यक्रम | न्यू कोर्स स्नातक स्तर पर - संगीत- तबला, सितार एवं बीबीए स्नातकोतर स्तर पर – बायोकमेस्ट्री, माइकोबाइलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस | शुल्क- अत्यन्त कम एवं दो किस्तों में जमा की जा सकती है| 1- भव्य प्रयोगशाला, 2- योग्य प्राध्यापक, 3- कीड़ा स्थल | सभी विषयों में ऑनलाइन/आफलाइन कक्षाएं 05 जुलाई 2021 से प्रारम्भ कर दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें (05452-268500) 9415234384, 9336771720, 7379960609*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mGZYio


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments