नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारीलाल कंछल का समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित व्यापार सभा के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने रविवार को पहुंचे। सभा को सम्बोधित करते हुए कहा जिस तरह भाजपा सरकार में व्यापारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है, व्यापारी वर्ग हताश और निराश है व्यापारी के लिए सरकार की जो भी योजनाएं लगाई उसमें सिर्फ व्यापारी परेशान है। समाजवादी पार्टी की सरकार में व्यापारी हित के लिए अनेकों फैसले लिए गयें थे जो वर्तमान सरकार ने खत्म कर दिया। व्यापारी के लिए सिर्फ समाजवादी सरकार को बनाकर अपना हक पाया जा सकता है। सभा में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, शकील अहमद ,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, अरशद कुरैशी, सजीव यादव अलमाश सिद्दीकी धर्मेंद्र सोनकर आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3yJWMWo
from NayaSabera.com
0 Comments