मारे गए दलित युवक का मामला आया सीएम योगी के संज्ञान में | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जांच और मदद के लिए टीम गांव पहुंची
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सद्दोपुर गांव निवासी युवक की गुड़गांव में छेड़खानी के शक में की गई हत्या का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने के बाद युवक के घर डीडीओ और बीडीओ राजीव सिंह पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवक के परिजनों ने बताया कि अधिकारीगण के द्वारा घर तक संपर्क मार्ग बनाने की बात कही गई और पड़ोसी के सामने लगे इंडिया मार्का हैंडपंप जो खराब है रीबोर कराया जा रहा है। पीडि़त के पास पानी पीने के लिए बगल की ब्रााह्मण बस्ती से पानी लाकर पीते हैं। मृतक युवक के पिता का बीमारी के कारण छ: माह पहले निधन हो गया था। अधिकारियों के पूछने पर प्रधान के द्वारा बताया गया कि युवक की मां का विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन दिया गया है। मृत युवक का लगभग 18 साल का छोटा भाई है जो गांव में ही मजदूरी करता है और पिता की बीमारी के कारण परिवार पर काफी कर्ज है। उसका परिवार टीन शेड में रहता है और आवास देने का भी आ·ाासन नहीं मिल पाया। फिलहाल अब लोगों को उम्मीद है कि इस परिवार को शासन प्रशासन की आर्थिक व सरकारी सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध होंगी।

*#5thAnniversary : युवा पत्रकार जयप्रकाश तिवारी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AijLIC


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments