अफगानिस्ता में फंसे मयंक के परिवार वालों को भारत सरकार का ही सहारा | #NayaSaberaNetwork

अफगानिस्ता में फंसे मयंक के परिवार वालों को भारत सरकार का ही सहारा | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
तालिबान के कब्जे के बाद घर वापसी के इंतजार में बैठा है काबुल में मयंक
गोधना गांव निवासी मयंक तीन वर्ष पूर्व स्टील कंपनी में मैनेजर पद पर है तैनात
जौनपुर। पूरी दुनिया की निगाह इस वक्त अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात पर टिकी हुई है। इससे भारत भी अछूता नहीं है। इसकी चपेट में जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी मयंक कुमार भी आये हुए हैं जो फिलहाल अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। वे काबुल में खान स्टील्स लिमिटेड में बतौर जनरल मैनेजर काम करते हैं। 3 साल पहले मयंक  2018 में काम करने गए हुए थे।  अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए उनके परिजनों में मायूसी छायी हुई है और वे मयंक के घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। परिवार लगातार टीवी पर वहां के हालात पर पैनी निगाह बनाये हुए है और भारत सरकार से अपने बेटे के वतन वापसी का इंतजाद देख रहा है। 
इस संबंध में मयंक के पिता सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि उनका बेटा वहां प्लांट में सुरक्षित है। लेकिन, वहां के हालात चिंताजनक होने के कारण वह परेशान हैं। वह गुहार लगाते हुए कहते हैं कि भारत सरकार उनके बेटे को सकुशल भारत वापस ले आये। उन्होंने बताया कि फोन पर उनके बेटे से बातचीत लगातार हो रही है। मयंक के पिता सत्य प्रकाश सिंह को भारत सरकार पर पूरा भरोसा है। वह कहते हैं कि निश्चित रूप से सरकार इस मामले में उनकी मदद करेगी और उनके बेटे को सकुशल वापस ले आएगी।
वहीं मयंक की मां डबडबाई आंखों से अपने बेटे का इंतजार कर रही हैं। वह बार बार वहां के हालात को टीवी पर देखकर भावुक भी हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सांस उनके बेटे में अटकी है। जिसकी चिंता उन्हें सता रही है। वह सरकार से मांग करते हुए कहती हैं कि बस किसी तरह वहां से उनका बेटा सही सलामत भारत आ जाये।
पूरा परिवार लगातार न्यूज चैनलों परअफगानिस्तान के हालात देखकर परेशान है.। हलांकि बेटे से मोबाइल पर बात होने के बाद परिवार चैन की सांस लेता है। परिवार वालों का कहना है कि बेटा अफगानिस्तान में सुरक्षित है लेकिन वहां के हालात ठीक नहीं होने के कारण उन्हें भी रात भर नींद नहीं आती है। जब से अफगानिस्तान के हालात बिगड़े हैं तब से परिवार का कोई भी सदस्य ऐसा नहीं जिसे यह चिंता ना हो कि कब मयंक वापस भारत आएंगे। परिवार को भारत सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह उनके बेटे को सकुशल भारत वापस ले आएगी।

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


*DALIMSS Sunbeam School JAUNPUR | ADMISSIONS OPEN | SESSION 2021-22 - FOR CLASS 9th & 11th (Science & Commerce) | SPECIAL DISCOUNT ON NEW ADMISSION FOR CLASS 9th & 11th | 25% DISCOUNT IN FEES | Address: HAMAM DARWAZA, JAUNPUR (U.P.) | Contact: 8787227589, 9235443353 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com, Website: www.dalimssjaunpur.com*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Dbqw1k


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments