समोपुरवासियों की वर्षों की समस्या का प्रधान लाल बहादुर ने किया समाधान | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
रमेश चंद्र यादव
जफराबाद, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक अंतर्गत समोपुर कला गांव में वर्षों से रास्ते के अभाव में लोग बरसात के दिनों में कीचड़ में आवागमन करने पर मजबूर थे। वहीं उक्त गांवसभा के प्रधान लाल बहादुर यादव उर्फ लल्लू के प्रयास से गांव में अधूरे पर मार्गों को इंटरलॉकिंग कराकर वहां की जनता को काफी राहत पहुंचाई गयी। बताया जाता है कि कई वर्षों से उक्त गांव के यादव बस्ती के शेखर यादव के मकान से साहेब लाल कोटेदार के मकान तक रास्ता इतना गड़बड़ था कि उससे होकर लोग आने-जाने में कतराते थे। इतना ही नहीं, काफी दिनों से उक्त गांवसभा में कई प्रधान बागडोर संभाले लेकिन इसके बाद भी उक्त बस्ती के रास्ते पर ध्यान नहीं दिये। ऐसे में वह रास्ता कई वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए एक अच्छे प्रतिनिधि का इंतजार कर रहा था जो लाल बहादुर यादव उर्फ लल्लू के रूप में मिल ही गया। गांवसभा की बागडोर संभालते हुए श्री यादव ने उस गांव की जनता को प्रथम वरीयता देते हुए उस बस्ती का रास्ता ठीक करा दिया जहां आज लोग कीचड़ से निकलकर इंटरलॉकिंग के रास्ते पर आवागमन कर रहे हैं। इस बाबत गांव की जनता ने बताया कि हमें पहले ही ऐसे प्रधान को अपने गांवसभा का प्रतिनिधि चुनना चाहिये था। हम लोगों ने काफी भूल किया परंतु अब ऐसी भूल नहीं होगी। हम जैसा चाहते थे, हमारे भी वैसा ही गांवसभा का प्रधान मिला है। हम भविष्य में ऐसे प्रधान को कभी खोना नहीं चाहेंगे। नागरिकों ने यह भी बताया कि अपने अथक प्रयासों से लाल बहादुर यादव गांव में खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, आवास, शौचालय आदि शासन से मिलने वाली अन्य सुविधाओं से गांवसभा में किसी प्रकार का नागरिकों को वंचित नहीं किया। वहीं ग्रामसभा समोपुर कला को लाल बहादुर यादव ने अपनी कला से तस्वीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



*प्रवेश प्रारम्भ : कमला नेहरू इण्टरमीडिएट कालेज जौनपुर | शाखाएं : 1. अकबरपुर आदम (निकट शीतला चौकिया धाम जौनपुर, 2. कादीपुर कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर (अंग्रेजी माध्यम), 3. करमही (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर (अंग्रेजी माध्यम। नोट- अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें- 7755817891, 9453725649, 9415896694*
Ad

*365 शाहगंज विधानसभा जौनपुर के युवा भाजपा नेता, राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव विजय सिंह विद्यार्थी की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3yd6IXD


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments