नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस अधिकारियों से की सुरक्षा की गुहार
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर खुर्द में ग्राम प्रधान व समर्थकों द्वारा शिक्षकों के लेट आने की बात पर ताला जड़ने का मामला तूल पकड़ लिया है। ग्राम प्रधान व समर्थकों के वापस चले जाने के बाद प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर तिवारी ने मीरगंज थाने पर अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रधान व समर्थकों द्वारा विद्यालय परिसर में उन्हें व शिक्षिकाओं को अपमानित करने, गाली गलौज किये जाने के साथ ही जान से मार देने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस आशय की जानकारी उहोने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को भी दे दिया है। प्रधानाध्यापक ने थानाध्यक्ष को दिए गये प्रार्थना पत्र में यह भी कहा है कि प्रधान पुत्र ने एमडीएम खाते के संचालन फार्म पर धमकी के साथ हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया। किन्तु मेरे द्वारा मेरी फोटो उपलब्ध न होने की बात कहे जाने पर धमकी दी गई। गौरतलब हो कि बीते 28 अगस्त शनिवार की सुबह प्रधान व समर्थको ने विद्यालय गेट पर ताला जड़ लगभग एक घंटे तक विद्यालय परिसर में हंगामा किया था।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zrsUhX
from NayaSabera.com
0 Comments