जीवन को संतुलित रखता है योगः कपिलदेव मौर्य | #NayaSaberaNetwork

जीवन को संतुलित रखता है योगः कपिलदेव मौर्य | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
युवाओं को कैरियर बनाने में मददगार है योगः अचल हरीमूर्ति
जौनपुर। गुफाओं और कन्दराओं से निकालकर भारत की प्राचीनतम विरासत योग को एक महाअभियान के तहत जन-जन तक पहुंचाने में योग गुरु बाबा रामदेव नें महति भूमिकाओं को निभाया है और आज की भौतिकता से युक्त जीवनशैली में नियमित और निरन्तर योगाभ्यासों को करके जीवन को ही संतुलित किया जा सकता है। यह बातें पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में नगर स्थित एक मैरेज हाल में चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य ने कही है। योग के सैद्धांतिक पक्षों के साथ क्रियात्मक योगाभ्यासों को कराते हुए पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति द्वारा विविध प्रकार के आसन, ध्यान, व्यायाम और प्राणायामों को कराते हुए उनसे मनोदैहिक लाभों को बताते हुए बताया गया है कि बिना योगाभ्यास किये किसी भी व्यक्ति के सम्पूर्ण स्वास्थ्य की संकल्पना ही नहीं की जा सकती है और योग ही स्वास्थ्य का मूलाधार है। श्री हरीमूर्ति द्वारा युवाओं से आह्वान किया गया है कि वह अपनें कैरियर को योग के क्षेत्र में लगायें और अपनी इस विरासत को उसके मूल स्वरुप में पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित करने में अपनी महति भूमिकाओं को निभायें। इस मौके पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण, अधिवक्ता हरीनाथ यादव, नवीन द्विवेद्वी, राजीव सिन्हा, डा. शैलेश सिंह, डा. हेमंत, संजय सिंह, डा. ओपी यादव, उदय प्रताप सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।

*राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव विजय सिंह विद्यार्थी की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*प्राथमिक विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर, जौनपुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3z2pL8m


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments