... यह जुड़ाव दिलों का भी है और इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी है- प्रधानमंत्री | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
 नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को विधानसभा चुनाव के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका सीधा संदेश दे दिया है। लाल किले की प्राचीर से उन्होंने कहा कि वहां भविष्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जम्मू-कश्मीर के साथ पूर्वोत्तर सरकार की प्राथमिकता में है। बहुत जल्द पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानी रेल से जुड़ेगी।
पिछले महीने ही प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ संवाद किया था। उसके बाद से ही चुनाव की चर्चा तेज हो गई थी। रविवार को प्रधानमंत्री इसे दोहराने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि परिसीमन आयोग का गठन हो चुका है और भविष्य में चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। पूर्वोत्तर को लेकर मोदी सरकार शुरुआत से ही सक्रिय रही है।
जाहिर तौर पर यह राजनीतिक रूप से भी अहम है और सुरक्षा के लिहाज से भी। इसका फर्क भी दिखा जब धीरे-धीरे पूरे पूर्वोत्तर में भाजपा और राजग की सरकारें आ गई। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति से परे सिर्फ विकास की बात की। उन्होंने कहा कि यहां कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है। यह जुड़ाव दिलों का भी है और इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी है। सभी राज्यों की राजधानी को रेल से जोड़ने का काम पूरा होने वाला है। एक्ट ईस्ट नीति के अनुसार पूर्वोत्तर का इलाका बांग्लादेश, म्यांमार और दक्षिण पूर्वी एशिया से भी जुड़ रहा है। इस पूरे क्षेत्र को पर्यटन, एडवेंचर स्पो‌र्ट्स, हर्बल मेडिसिन आदि में निखारना होगा।

*इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल, बोदकरपुर, जौनपुर के प्रबंधक वसीउल्लाह अंसारी एवं पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2VW4D4G


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments