#JaunpurLive : सीएमओ ने पीएचसी का किया निरीक्षण

#JaunpurLive : सीएमओ ने पीएचसी का किया निरीक्षण


अनुपस्थित मिले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी
सरायख्वाजा,जौनपुर। करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरु वार को सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी देखकर वह भड़क उठी और तुरंत सुधार लाने के लिऐ कहा। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी अनुपस्थित मिले।जिले की सीएमओ डॉ जीबीएस लक्ष्मी ने करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपराहन 1:30 बजे पहुंची और उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को बारी-बारी से निरीक्षण किया। जिसमें दवा वितरण रजिस्टर, वैक्सीनेशन व्यवस्था देखा सन्तुष्टि जाहिर किया ,लेकिन हॉस्पिटल में भारी गंदगी का आलम था जिसे देखकर वे भड़क उठी और जिम्मेदार चिकित्सकों से पूछा कि गंदगी कैसे हुई और साफ सफाई क्यों नहीं होती। इस दौरान डॉ योगेश सिंह से उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल सिंह कहां है, वह छुट्टी पर जाने का हवाला दिया। उन्होंने कहां की चिकित्सा व्यवस्था में काफी कमियां है  इस तरह गायब रहना अच्छा नहीं होगा। हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मौजूद मरीजों से उन्होंने बातचीत की और कहा कि हॉस्पिटल की काफी शिकायत है सुधार कर लिया जाए। उधर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि परिवारिक समस्या के चलते हम छुट्टी लेकर आए हैं। इस दौरान डॉ योगेश सिंह ,डॉ खालिद, डॉ संजय, डॉ सबीना ,फार्मासिस्ट सत्यलाल यादव ,सतीश चंद ,अमित राय पंकज समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments