नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी | स्थानीय क्षेत्र के दताव गांव स्तिथ कंपोजिट विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक अमृतलाल यादव के असामयिक मौत से शिक्षक साथियों ने दुःख प्रकट किया है। सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में स्व अमृतलाल यादव के परिजनों से भेंट कर एक लाख तेरह हजार दो सौ रुपए की आर्थिक सहायता की है ।एबीएसए सुरेंद्र सिंह पटेल के उपस्थित में शिक्षकों ने उक्त धनराशि दी है। इस मौके पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए शिक्षक ओम प्रकाश मिश्रा, मानिक चन्द, इंद्रजीत यादव, विकास, सतीश मिश्रा, अरविंद यादव, राकेश प्रजापति, जुगेश चन्द्र यादव, निजामुद्दीन, शशिकान्त द्विवेदी, नागेंद्र यादव, राजेश कुमार, विनोद यादव समेत अन्य शिक्षक शामिल थे। उल्लेखनीय है कि, बीते 10 जुलाई को शिक्षक अमृतलाल यादव की मौत लंबे समय से बीमार होने से हो गई थी वे मछलीशहर के बरबसपुर गांव के रहने वाले थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3eXfx0G
from NayaSabera.com
0 Comments