नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वृक्ष मानव जीवन के लिये संजीवनी हैं। सदियों से ऋषि-मुनियों ने मानव जीवन के साथ पशु-पक्षियों के लिये पेड़-पौधों को लगाकर उनकी पूजा-अर्चना शुरू की। उक्त बातें सिरकोनी विकास क्षेत्र के कजगाँव में सरदार सेना के बैनर तले आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने कही। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में पीपल, नीम आदि पेड़ों की पूजा इसलिए की जाती है कि यह पेड़ मानव जीवन के साथ पशु-पक्षियों के जीवन को प्रतिदिन ऑक्सीजन के रूप में संजीवनी प्रदान करते हैं। पीपल के पेड़ से सबसे अधिक मात्रा में मानव जीवन को ऑक्सीजन प्राप्त होता है इसलिए प्रत्येक मानव की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि स्वयं के जीवन रक्षा हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगायें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर पीपल का पेड़ अवश्य लगायें और स्वस्थ व निरोग रहे। इस दौरान आम, नीम व अमरूद के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर वृजेन्द्र कुमार पटेल, विपिन कुमार, श्याम सुन्दर पटेल, जंगबहादुर पटेल, सोनू शर्मा, गुड्डू मौर्या, शाह आलम, श्याम नरायन, दशरथ, सत्यम् पटेल, पनपन अंसारी आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rakqZj
from NayaSabera.com
0 Comments