नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन फोरलेन हाइवे पर शनिवार की देर रात हो गई। एक युवक को सांप काटने पर झाड़- फूंक कराने जाते समय भीषण हादसा हो गया। घटना की जानकारी होने पर स्वजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा।
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी रवी रजक (22) को रात में सांप ने काट लिया। जिसे बाइक से विकास रजक (20) व सचिन यादव (18) निवासी जनपद सुल्तानपुर झाड़ -फूंक कराने बदलापुर की ओर ले जा रहे थे। बताया गया कि बाइक सचिन चला रहा था। जैसे ही पूरामुकुंद गांव में पहुंचा था वैसे ही जौनपुर की ओर से आ रहे तेजगति ट्रेलर की चपेट में आ गया। जिससे तीनों को गंभीर चोट लग गई। हादसा की सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने घायलों को सीएचसी ले गए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Atv8hF
from NayaSabera.com
0 Comments