चाय की भठ्ठी में कोयला डालते समय डसा विषधर, मौत | #NayaSaberaNetwork

अंधविश्वास के चक्कर मे, पड़ना हुआ भारी
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज(जौनपुर) . स्थानीय क्षेत्र के कमासिन गांव में चाय की दुकान के भठ्ठी में कोयला डालते समय अंदर बैठे विषैले जन्तु के काटने से दुकानदार की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
उक्त गांव निवासी 48 वर्षीय  राजेन्द्र यादव की, घर से थोड़ी दूर पर चाय नाश्ते की दुकान हैं। गुरुवार की सुबह सुबह दुकान की भट्ठी में कोयला डाल रहे थे कि अचानक एक सर्प ने उन्हें डस लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते कि मुह से झाग निकलने लगा और मूर्छित होने लगे। जिसे देख आसपास के लोग भी दौड़कर उसके पास पहुचे तो उनकी हालत दयनीय देख झाड़ फूंक के लिए मछलीशहर फत्तूपुर लेकर चले गए। जहां हालत बिगड़ती देख वहां के लोगो ने डॉक्टरों से सलाह लेने की बात कही। उपचार के लिए स्वजन जब तक चिकित्सक के पास पहुचते की रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी। इस मनहूश खबर की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। वही जनचर्चा रही कि अंधविश्वास के चक्कर मे न पड़कर अगर समय रहते परिजन चिकित्सक से उपचार कराए होते तो शायद उसकी जान बच सकती थी। घटना के बाद लोगों ने सपेरों को बुलाकर सर्प को निकलवाया।सपेरे ने झाड़-फूंक भी किया पर कोई लाभ नही हुआ। सपेरे ने सर्प को पकड़कर नदी के किनारे ले जाकर छोड़ दिया। मृतक के दो पुत्र हिमांशु प्रभांशु व एक पुत्री  हैं।

*#5thAnniversary : प्रसाद ग्रुप की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : रामबली सेठ आभूषण भंडार मड़ियाहूं वाले परिवार की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad
*AD : Prasad Group of Institutions | Jaunpur & Lucknow | ADMISSION OPEN 2021-22 | MBA, B.Tech, B.Pharm, D.Pharm, Polytechnic | B.Pharm, D.Pharm & Polytechnic Contact Us 7408120000, 9415315566 | B.Tech, MBA Contact Us 9721457570, 9628415566 | Punch-Hatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh | www.pgi.edu.in*
Ad

इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज राणा प्रताप यादव ने बताया कि मैं मीटिंग में आया हूँ। सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2VjkcmI


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments