रोटरी क्लब इंटरनेशनल व जेसीआई शाहगंज संस्कार ने किया पौधरोपण | #NayaSaberaNetwork

रोटरी क्लब इंटरनेशनल व जेसीआई शाहगंज संस्कार ने किया पौधरोपण | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष केके मिश्र के निर्देशन व सचिव देवेंद्र सिंह के समुचित प्रबन्धन में ‘साँसें हो रही हैं कम, आओ वृक्ष लगायें हम’ के ध्येय वाक्य व आक्सीजन कमी के वर्तमान परिदृश्य से प्रेरित होकर ग्राम हसरौली में रोटरी क्लब द्वारा सौंदर्यीकरण के लिये गोद लिये गये तालाब पर पौधरोपण किया गया। केके मिश्र ने बताया कि इस पौ ारोपण के जरिये न केवल हमने अपने पर्यावरण को संरक्षित करने का छोटा सा प्रयास किया है बल्कि अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी निरन्तर लक्ष्य में है। कार्यक्रम संयोजक श्याम वर्मा ने बताया कि यह सुखद संयोग है कि आज ही के दिन उनकी वैवाहिक वर्षगांठ भी है। इस दिन को मनाने का पौधरोपण से अच्छा कोई और तरीका नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी पौधरोपण के संस्कार डालें व उसके फायदे समझाएं जिससे वह भी आगे भविष्य में इसके महत्व को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहें। डिप्टी कमिश्नर उद्योग व प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सिकरारा साहबशरण रावत ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान 20 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर श्याम वर्मा, अमित पाण्डेय, देवेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान सोनू सिंह, रोजगार सेवक रानू, अतुल कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे। सचिव देवेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार, जेसीआई शाहगंज संस्कार के पदाधिकारियों ने 226 पौधों का रोपण किया। अध्यक्ष शाहिद नईम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं उसके संतुलन की नैतिक जिम्मेदारी हम सभी की है। जिसके निर्वहन के लिये सभी को स्वयं जागरूक रहकर समाज में भी जागरूकता लानी होगी। जेसीआई शाहगंज संस्कार के साथियों ने वृहद पैमाने पर पौधरोपण का संकल्प लिया था जिसका क्रियान्वयन विश्व पर्यावरण दिवस पर 226 पौधरोपण के साथ किया गया। पौधरोपण तालीमाबाद सबरहद स्थित सर सैय्यद अहमद इंटर कालेज एवं फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज, नटौली रोड स्थित मैरेज लॉन, आजमगढ़ मार्ग स्थित हास्पिटल समेत अन्य जगहों पर पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर जोन कोऑर्डिनेटर एखलाक खान, गुलाम साबिर, पास्ट प्रेसिडेंट पंकज सिंह, विशाल जायसवाल, ऋषिराज जायसवाल, आरटी खुशबू जायसवाल, मिन्हाज इराकी, शोएब इदरीसी, तारिक इराकी, सिराज आतिश, मिर्जा जरयाब बेग, इकरार खान, सर्वेश चौरसिया, मो. रजा, जीशान नईम, कफील राइन, नसीम अहमद, जेजे प्रेसिडेंट अब्दुर्रहमान, मोहम्मद मूसा, जायद आजमी, अब्दुल मुत्तलिब, रेहान, मो. सादिक आदि उपस्थित रहे।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad
 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments