राजपूत विकास समिति बागपत ने लगाई औषधि वाटिका | #NayaSaberaNetwork

राजपूत विकास समिति बागपत ने लगाई औषधि वाटिका | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर ठाकुर विजय पाल सिंह फौजी के नेतृत्व में अनेको औषधीय पौधे लगाये गये
पर्यावरण का संरक्षण मानव जाति के लिये अत्यंत आवश्यक है, अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगायें - मनोज आर्य
विवेक जैन
बागपत। राजपूत विकास समिति जनपद बागपत के अध्यक्ष ठाकुर विजय पाल सिंह फौजी के नेतृत्व में प्रसिद्ध समाजसेवी एड़वोकेट मनोज आर्य के आवास पर एक औषधि वाटिका बनाई गयी। कस्बा टटीरी स्थित इस औषधि वाटिका में गिलोय की बेल, तुलसी, मरूवा, गुड़हल, अपामार्ग, पत्थरचट्टा, बिच्छू बंटा, एलोवेरा, बथुआ, हार सिंगार, पुदीना आदि अनेको औषधीय गुणों से युक्त पौधे रौपें गये। इस अवसर पर ठाकुर विजयपाल सिंह फौजी ने कहा कि प्राचीन काल से हमारे देश में आयुर्वेदिक औषधियों से रोगों का सफल उपचार किया जाता रहा है, इन आयुर्वेदिक औषधियों के कोई साईड़ इफैक्ट नही होते है। जबकि अंग्रेजी दवाइयों से लाभ होने के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते है। प्रसिद्ध समाजसेवी और राजपूत विकास समिति के महासचिव एड़वोकेट मनोज आर्य ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण मानव जाति के लिये अत्यंत आवश्यक है। सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिये। पर्यावरण का संरक्षण भारतीय इतिहास और परंपराओं में आदिकाल से ही अभिन्न अंग रहा है। कहा कि करोना कॉल में काढ़ा जैसे आयुर्वेदिक औषधीय घरेलू नुक्सों का महत्व बढ़ा है। नीरज राजपूत ने कहा कि हमें लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना चाहिए। वर्तमान महामारी को देखते हुए घर-घर तक औषधि पौधो की महत्ताओं को पहुॅचाने का प्रयास करना चाहिये। हर आंगन में औषधीय पौधे लगाने की परंपरा फिर से प्रारम्भ की जानी चाहिये। नवीन कुमार जी ने कहा कि हमारी प्राचीन परम्परा मे हर कोई अपने घर-आंगन, खेतों आदि में औषधीय पौधे लगाता था। धीरे-धीरे ये परम्परा विलुप्त हो रही है। इस परम्परा को बनाये रखने के लिये लोगों को जागरूक करना होगा। औषधीय वाटिका के निर्माण में प्रेम सिंह राजपूत, अमित कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments