नया सबेरा नेटवर्क
चेतन सिंहा
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को क्षेत्रीय सपा विधायक व पूर्वमंत्री जगदीश सोनकर ने विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भूमि पूजन किया। विधायक ने एक माह में प्लांट बनकर तैयार हो जाने का भरोसा दिलाया। दोपहर में पहुचे विधायक ने पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से भूमिपूजन किया। कोरोना महामारी में क्षेत्र की जनता को ऑक्सीजन की सुविधा व आवश्यकता को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया और अपने निधि से 26 लाख 33 हजार धन अवमुक्त किया। कोरोना और गंभीर बीमारियों के लिए यह प्लांट लोगो के जीवन की रक्षा करने में सफल होगा। विधायक जगदीश सोनकर ने बताया कि, इस प्लांट से 12 बेड़ो पर ऑक्सीजन लगाई जाएगी जिसमे 5 बेड पुरुष व 5 बेड महिला तथा 2 चाइल्ड बेड पर हमेशा ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगा। भूमिपूजन के बाद विधायक ने सीएचसी में बने प्राणवायु कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, डिलवरी कक्ष व आवश्यक दवाओं की जानकारी लेकर संतुष्टि जाहिए किया। जनता की मांग पर अस्पताल में बिजली न रहने पर सोलरप्लाट लगवाने का अस्वासन दिया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय सिंह, बीडियो राजन राय, जि.प सदस्य कैलाश दुबे, विजय मिश्र, संतोष यादव, यादवेंद्र यादव, लाले यादव, पूर्व प्रधान चंद्रभान यादव, प्रधान गुलाब यादव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com




0 Comments