नया सबेरा नेटवर्क
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की तारीफ के बाद बधाईयों का सिलसिला जारी
जौनपुर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की तारीफ के बाद क्रिकेटर एवं रोबोआर्म बॉल थ्रोअर स्पेशलिस्ट पंकज निषाद उर्फ घंटी को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को समाजवादी कुटिया के संचालक व युवा सपा नेता ऋषि यादव ने पंकज निषाद घंटी को मिठाई खिलाते हुए उनके हूनर के लिये बधाई दी। इस मौके पर ऋषि यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य करती है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार में खिलाड़ियों के लिये लखनऊ में इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने का कार्य किया। पंकज निषाद घंटी के इस काबिलियत को राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। हमारी पूरी कोशिश होगी कि इन्हें एक उचित मंच मिल सके। पंकज निषाद घंटी ने बताया कि रोबोआर्म बॉल थ्रोअर स्पेशलिस्ट के रूप में सफलता हासिल करना मेरा लक्ष्य है। बता दें कि जनपद के जोगियापुर निवासी क्रिकेटर एवं रोबोआर्म बॉल थ्रोअर स्पेशलिस्ट पंकज निषाद उर्फ घंटी का नदी में अप्रत्याशित कैच पकड़ने वाला वीडियो देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ‘वाह वाह घंटी’ लिखते हुए प्रशंसा की। जौनपुर के जोंटी नाम से मशहूर पंकज एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता शोभनाथ निषाद मुंबई में टैक्सी चलाने का कार्य करते हैं। क्रिकेट के लिये इनके सम्पूर्ण समर्पण की चर्चा हमेशा होती रहती है। इस अवसर पर फिरदोश अहमद, राकेश यादव, शुभम यादव, लकी यादव आदि ने बधाई दी।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vikw1i
from NayaSabera.com
0 Comments