वेंटिलेटर पर नही जाना चाहते तो पौधों से दोस्ती कर लें | #NayaSaberaNetwork

वेंटिलेटर पर नही जाना चाहते तो पौधों से दोस्ती कर लें | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोरोना के संत्रास से उबरते हुए विश्व के लिए आज का विश्व पर्यावरण दिवस कुछ विशेष होना चाहिए। हमने ऑक्सिजन की सप्लाई लाइन बन्द होते ही लोगों को छटपटाहट के साथ  मरते देखा है, ऑक्सिजन सिलिंडर की मारा मारी के साक्षी भी हुए हैं हम, हुक्मरान जो खुद को खुदा मान बैठे थे उन्हें ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ाते देखा है हमने । पल प्रतिपल ऑक्सीजन के लिए बढ़ते हुए  दाम और  खूब पैसे के बावजूद मरते हुए लोगों को देखने का बाद हमे सोचना होगा हम सिलिंडर में बंद ऑक्सीजन पर जीवन चलाएंगे या प्रकृति प्रदत्त मुक्त वातावरण की ऑक्सीजन हमारा प्राण वायु बनेगा। हमे तय करना होगा कि सांस लेने के लिए हम वेंटिलेटर पर जाना चाहते हैं या प्रकृति की गोद मे हम स्वतंत्रता पूर्वक जीवन नैया पार लगाएंगे । कोरोना ने बताया है कि   विज्ञान, प्रकृति के पूरक के रूप में ही स्वीकार्य है, यदि प्रकृति से प्रतिद्वंद्विता का शंखनाद किया जाएगा फिर परिणाम तबाही ही होगा। हमे प्रकृति का सम्मान करना होगा और प्राकृतिक संतुलन को कायम रखना होगा। 
उक्त आशय के विचार गणतंत्र दिवस परेड के रासेयो दल नायक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के दल नायक एवम राज कॉलेज जौनपुर के राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार पांडेय ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर व्यक्त किया। दल नायक के आह्वान पर  स्वयंसेवियों द्वारा भी अपने घरों पर बृक्षारोपण किया गया तथा सभी के द्वारा प्रत्येक रोपित पौधे के संरक्षण का शपथ लिया गया । स्वयं डॉ पांडेय द्वारा स्वयंसेवी अनिशा पांडेय तथा बृजमोहन विश्वकर्मा के साथ अघोर आश्रम बदलापुर में पीपल का वृक्ष लगा कर उसके संरक्षण का दायित्व ग्रहण किया गया।  वृक्षारोपण के उपरांत स्वयंसेवियों तथा दलनायक के साथ ऑनलाइन जुड़कर शपथ लिया गया।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*AD : Prasad Group of Institutions | Jaunpur & Lucknow | ADMISSION OPEN 2021-22 | MBA, B.Tech, B.Pharm, D.Pharm, Polytechnic | B.Pharm, D.Pharm & Polytechnic Contact Us 7408120000, 9415315566 | B.Tech, MBA Contact Us 9721457570, 9628415566 | Punch-Hatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh | www.pgi.edu.in*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments