#Mumbai: ओशो की प्रॉपर्टी को बचाने की कवायद, राज्यपाल को दिया ज्ञापन





मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव वागीश सारस्वत के नेतृत्व में ओशो फ्रेंड्स फाउंडेशन के सदस्यों ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर बाशो प्रॉपर्टी ऑफ इंटरनेशनल मेडिटेशन रिसॉर्ट की सुरक्षा की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को बताया कि पुणे स्थित इस प्रोपर्टी को आश्रम के ट्रस्टी विदेशी साथियों की मदद से खत्म करना चाहते हैं और आश्रम की प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा बेच भी दिया गया है। फाउंडेशन का आरोप है कि कोरोना के बहाने ट्रस्टियों ने जुलाई 2020 में आश्रम का एक हिस्सा बेच दिया। इसके अलावा अब पूरे आश्रम को बेचने की तैयारी है जहां ओशो प्रेमी ध्यान और ज्ञान के लिए जाते हैं। यहां ओशो के प्रवचनों की बड़ी विरासत है और साथ ही उनकी समाधि भी है। फाउंडेशन के सदस्यों ने मांग की है कि आश्रम की प्रॉपर्टी की जाँच चैरिटी कमिश्नर से कराई जाए। इसके अलावा ट्रस्टियों और मैनेजमेंट के द्वारा किये जा रहे गैर व्यवहार की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की गई है। प्रतिनिधि मंडल में डॉ वागीश सारस्वत के आरती राजदान, स्वामी ऊर्जा, सुनील मीरपुरी, जिया नाथ तथा किरण दुबे मौजूद थे।







from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h2T6rt


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments