#JaunpurLive : जौनपुर पुलिस में अमिताभ ठाकुर की ट्वीट से मचा हड़कंप

#JaunpurLive : जौनपुर पुलिस में अमिताभ ठाकुर की ट्वीट से मचा हड़कंप


जौनपुर. भ्रष्टाचारी तो हर जगह होते है बस किसी की पोल खुल जाती है तो कोई साफ—पाक बना रहता है. रही बात पुलिस की तो इनकी कारस्तानी जनता के सामने छिपी नहीं है. अक्सर कोई न कोई मामला सामने आता रहता है लेकिन वसूली की लिस्ट के साथ कोई आईपीएस अधिकारी इनकी कारस्तानी को उजागर करे तो सवाल उठना लाजिमी है. सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने चंदवक थाने की वसूली लिस्ट को ट्वीट कर जौनपुर पुलिस के होश उड़ा दिए. अभी कुछ दिन पहले ही जौनपुर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाले अजय साहनी के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है. आननफानन में उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर को पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. अब इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही साफ हो जाएगा.
अमिताभ ठाकुर के ट्वीटर से यूपी में मच गयी खलबली
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने जौनपुर पुलिस के भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए दो पेज की लिस्ट ट्वीट किया और डीजीपी यूपी पुलिस, जौनपुर पुलिस, आईजी रेंज वाराणसी, एडीजी जोन वाराणसी को टैग करते हुए लिखा थाना चंदवक जौनपुर की कथित वसूली लिस्ट व कतिपय अन्य सूचनाएं. कुल कथित वसूली रु० 3.72 लाख/माह. कृपया निष्पक्ष सत्यापन कराते हुए तदनुसार कार्यवाही करें. यह लिस्ट जंगल में आग की तरह वायरल हो गयी. वायरल पत्र में बकायदा किन-किन जगहों से कितनी वसूली करती है जौनपुर पुलिस साफ देखा जा सकता है, वहीं पत्र वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, चंदवक थाने के SHO के कोतवाल खास ने बकायदा शराब, असलहा, गांजा तस्करी जैसे अन्य माफियाओं से कितना पैसा लिया गया है पत्र में वायरल है. इस ट्वीट का जवाब देते हुए जौनपुर पुलिस की तरफ से लिखा गया कि उक्त प्रकरण जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर को प्रेषित किया गया. फिलहाल अब आगे क्या होगा यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा लेकिन सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के ट्वीट ने यूपी में हड़कम्प मचा दिया है.


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments