केराकत,जौनपुर । पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात दस बजे से लेकर भोर के तीन बजे तक विशेष जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान देवकली तिराहे के पास से एक बदमाश कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए बदमाश का नाम मनोज कुमार यादव है। वह इसी थाना क्षेत्र के मीरपुर देवकली का रहने वाला है। उसके पास से 32 बोर का एक पिस्टल और इसी का दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
सीओ शुभम तोडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मनोज के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास और 25 आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस बार भी 25 आर्म्स एक्ट के तहत उसे जेल भेज दिया गया।
from NayaSabera.com
0 Comments