#JaunpurLive : दो घरों से नकदी जेवर समेत लाखों की चोरी

#JaunpurLive : दो घरों से नकदी जेवर समेत लाखों की चोरी


ग्रामीणों की घेराबन्दी के बावजूद चोर भागने में सफल
सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में सोमवार की  रात चोरों ने दो घरों को खंगालकर नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस केवल कागजी कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। 
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात चोरों ने क्षेत्र के छीतमपट्टी गांव निवासी चन्द्र भान सिंह तथा पड़ोसी गाव करीमपुर विन्द के रामतीरथ विन्द के घरों को खंगालकर लाखों की सम्पत्ति लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना के क्रम में चोर चन्द्र भान सिंह के घर में घुस गए और कमरे में सो रहे परिजनों के  बाहर से कुण्डी लगा दिए, और घर के भीतर रखे गये अटैची व बाक्स आदि खोलकर सारा सामान खंगाल डाला,तथा सोने चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए।वहीं पड़ोसी गाव करीमपुर विन्द मे रामतीरथ विन्द के घर को निशाना बनाते हुए चोर घर की दीवाल को काटकर घर मे घुस गए,और वहां से भी 40 हजार नकदी यथा लाखों के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।इसीदौरान घर मे किसी के होने की आहट पर परिवार वाले शोर मचाने लगे,हालाँकि ग्रामीणों ने उन सबको पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे माल समेत भागने में सफल रहे। भागने के दौरान चोरी वाले स्थान पर उन लोगो के द्वारा लाया गया एल्कोहल जैसे गन्ध का एक स्प्रे,थरमस सरीखे एक बाक्स में कुछ औजार तथा एक गमछा मिला।सूचना पर डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। पीड़ित परिवार द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है, पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments