इकलौते पुत्र की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे सत्येन्द्र सिंह
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय नगर के पकड़ी लतहरिया गाँव मे शनिवार की शाम को दो पक्षों मे जमीनी विवाद में एक पक्ष के कमाऊ सदस्य राम आसरे पटेल की विपक्षियों ने लाठी डण्डे से पीट पीट कर हत्या कर दिया था जिस पर जमकर बवाल भी मचा था । मंगलवार को मृतक राम आसरे पटेल के घर अपने समर्थकों के साथ पहुँचे भाजपा नेता व पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह के पुत्र सत्येन्द्र सिंह (फंटू) ने परिजनों को ढांढस बधाते हुए आर्थिक सहायता दिया । मौके पर मौजूद लोगो के समक्ष भाजपा नेता फंटू सिंह ने पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य सरकारी सुविधाए दिलवाने का आश्वासन दिया साथ ही मृतक रामआसरे एकलौते 4 वर्षीय पुत्र आयुष पटेल की शिक्षा-दीक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अपने कन्धों पर लिया । उन्होंने कहा कि बच्चे की शिक्षा अपने कॉलेज मे एक से लेकर एम0ए0 तक देने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा । उन्होने मृतक राम आसरे की पत्नी माधुरी को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस परिवार को कोई भी आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए मेरे घर के दरवाजे सदैव खुले रहेंगे । इस अवसर पर उदय प्रताप सिंह रिण्टी , विशम्भर दुबे , सीताराम पटेल , नवल सिंह , सुनील सिंह , दीपू सिंह , राहुल सिंह व धरम सिंह सहित बड़ी संख्या में पास पड़ोस के मुहल्ले वासी लोग मौजूद रहे ।
from NayaSabera.com
0 Comments