हरियाणवी सेंशसन सपना चौधरी फ़िल्म 'लव यू लोकतंत्र' की शूटिंग मुंबई में कर रही है





हरियाणवी सेंशसन सपना चौधरी आज कल निर्देशक अभय निहलानी की अपकमिंग फ़िल्म 'लव यू लोकतंत्र' की शूटिंग मुंबई में कर रही हैं। मुंबई में डांस मास्टर लोंगजी फ़र्नान्डिस के निर्देशन में इस फ़िल्म का एक स्पेशल गाना सपना चौधरी पर फिल्माया गया, जो बेहद धमाकेदार गाना है। गाने की शूटिंग मुंबई में चल रही है न्यूज़ लिखे जाने तक , जहां सपना के हर के ठुमके पर पूरा सेट मदमस्त हो गया।





सपना चौधरी की डिमांड स्टेज शो हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री हर जगह खूब डिमांड है। यही वजह है कि इस गाने में भी सपना चौधरी ही पहली पसंद बनकर उभरी और आज उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ इस गाने शूटिंग में लगी है । इसके बाद उन्होंने कहा कि फ़िल्म ''लव यू लोकतंत्र'' एक बेहतरीन फ़िल्म बन रही है । इसका गाना इतना मजेदार है की हर वर्ग के दर्शक देखना पसंद करेंगे । इस फ़िल्म के टीम के साथ जुड़कर बेहद मजा आया। उम्मीद करती हूं सबों को मेरा परफॉर्मेंस और फ़िल्म दोनों खूब पसंद आएगा ।





आपको बता दें कि फ़िल्म के निर्माता एडवोकेट अमित मेहता और राज प्रेमी हैं। प्रोडक्शन हेड अखिलेश राय हैं। डीओपी नरेंद्र जोशी हैं। कोरियोग्राफर लोंगजी फ़र्नान्डिस हैं। लेखक संजय छैल है। म्यूजिक जतिन ललित का है।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार है रवि किशन ,स्नेहा उल्लल ,ईशा कोपिकर राज प्रेमी ,मनोज जोशी ,अली असगर ,दयाशंकर पांडेय ,देव सिंह ,अमित मेहता ,बॉबी खन्ना और सुधीर पांडेय है !



































from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xRBfu2


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments