नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित फार्मेसी संस्थान द्वारा पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ई संगोष्ठी का आयोजन 26 से 30 जून के मध्य शाम 4 बजे से किया जा रहा है। संगोष्ठी में देश के 20 राज्यों तथा विश्व के 9 देशों से 680 से ज्यादा प्रतिभागी पंजीकरण कर चुके हैं। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आईसीएमआर चेयर वायरोलॉजी एंड जूनोस डॉक्टर डीटी मौर्य का उद्बोधन होगा। विशेष अतिथि के रुप में नासा यूएसए के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. विपान परिहार का साइंटिफिक प्रेजेंटेशन होगा। उक्त जानकारी देते हुए ई संगोष्ठी की संयोजक डा. झांसी मिश्रा ने बताया कि संगोष्ठी में 8 देशों के प्रतिष्ठित संस्थान के 13 विषय विशेषज्ञ स्वास्थ्य के विभिन्न वैज्ञानिक पहलू के बारे में अपना अनुभव तथा रिसर्च सांझा करेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dcBIPV
from NayaSabera.com
0 Comments