मदरसों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व मुस्लिम धर्मगुरूओं ने लगवाया टीका | #NayaSaberaNetwork

मदरसों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व मुस्लिम धर्मगुरूओं ने लगवाया टीका | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोरोना महामारी को देखते हुए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कहने पर जिले के सभी धर्मगुरुओं, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों ने लीलावती नेत्र अस्पताल में टीकाकरण कराया। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश मौर्य ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए हम लोगों को शत-प्रतिशत टीका लगवाना है जिसमें कोई भी न छूटे अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने टीका लगवाने आए हुए सभी धर्मगुरुओं, प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय बतायें और सरकार की बताई हुई गाइडलाइन का पालन करने को कहा। वहीं इमरान खान ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की सराहना करते हुये छूटे सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने को कहा जिससे इस महामारी से बचा जा सके।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad
 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments