नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के धर्मापुर गांव के नवनिर्वाचित प्रधान जयहिंद यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर लिया। बता दें कि बुधवार को विकास खण्ड क्षेत्र के धर्मापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी आत्मा प्रसाद पटेल ने प्रधान जयहिंद यादव को शपथ दिलाया। इसके बाद प्रधान जयहिन्द यादव ने उपस्थित ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया। तत्पश्चात् श्री यादव ने गांव की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जिस प्रकार लोगों ने मुझ पर अपना विश्वास जताकर प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी है, उसी प्रकार पूर्ण प्रयास होगा कि बिना किसी भेदभाव का गांव का सर्वांगीण विकास होगा तथा ग्रामीणों के हर सुख-दुख में मेरी सम्पूर्ण भागीदारी होगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान तमाम सम्मानित ग्रामीण भी मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
AD |
from NayaSabera.com
0 Comments