बरगुदर श्मशान घाट पर की गयी प्रकाश की व्यवस्थाः कमल भाटिया | #NayaSaberaNetwork

बरगुदर श्मशान घाट पर की गयी प्रकाश की व्यवस्थाः कमल भाटिया | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। कोरोना काल में लोगों को आए दिन तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना कई लोगों की मृत्यु होने के वजह से काफी भयावक स्थिति बनी हुई है। जैसा कि देखा जा सकता है कि वाराणसी के श्मशान घाट सहित जौनपुर के राम घाट में पहले की अपेक्षा आज काफी दाह संस्कार किया जा रहा है। इतनी बड़ी तादात होने से काफी लोग वहां पहुंच भी नहीं पा रहे हैं। इसी वजह से सिकरारा बरगुदर सई नदी घाट पर पहले की अपेक्षा आज काफी संख्या में दाह संस्कार किया जा रहा है। यहां अंधेरे में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी स्थिति को देखते हुए समाजसेवी कमल सिंह भाटिया द्वारा प्रकाशन हेतु विद्युत लाइट की व्यवस्था की गयी, ताकि वहां आने वालों को कोई परेशानी न हो। श्री भाटिया ने बताया कि उनके उपरोक्त नेक कार्य में मिथुन दा, प्यारे लाल, मुन्ना लाल निषाद, शिव कुमार पाल, वीरेंद्र पाल, इलेक्ट्रिशियन अनिल पाल, सर्वेश पाल, फोटो यादव, रिंकू यादव, गुंजन निषाद, संदीप निषाद, फुर्ती लाल निषाद, जियालाल, उमेश निषाद आदि मुश्तैदी से खड़े रहे।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments