नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग के मुत्तवली शेख अली मन्जर डेजी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस वर्ष कोविड-19 की लॉक डाउन गाइड लाइन के कारण शिया ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में ईदुल फित्तर की नमाज अदा नहीं की जाएगी। इस बाबत इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद नवाब बाग मौलाना महफुजुल हसन खां ने जामा मस्जिद इन्तेजामिया कमेटी के सदस्यों के साथ वार्तालाप करके फैसला लिया है। सदर इमामबाड़ा ईदगाह बेगमगंज में ईद की नमाज का इंतजाम शिया जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी के तरफ से किया जाता है। इमामे जुमा शहर मौलाना महफुजुल हसन खाँ ने कहा कि ईदुल फित्तर की नमाज घरों पर भी अदा की जा सकती है। इस मौके पर कोरोना की दुनिया से समाप्ति के लिए अल्लाह से दुआ करें कि इस बीमारी से इन्सानियत को निजात मिले।
![]() |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments