नया सबेरा नेटवर्क
अजय, अटल, रीता ने कहा- ऐसे परिवार के लिये हर तरह से खड़े हैं हम
जौनपुर। पूर्व में ही पिता के गुजर जाने के बाद गत दिवस माता की कोरोना से हुई मौत के बाद एकमात्र संतान सोनम पर मानो पहाड़ टूट पड़ा। किसी के आगे न आने पर अपने ममेरे व फूफूरे भाई की मदद से वाराणसी के हरिश्चन्द्र घाट पर अपनी माता का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके मुंह बस यही निकल रहा है कि ‘अब मुझे कौन संभालेगा, मैं कैसे पलूंगी और मेरा जीवन कैसे संवरेगा? बता दें कि 21 वर्षीया सोनम जायसवाल गौराबादशाहपुर क्षेत्र के पिलखिनी गांव की निवासी है जिसके पिता मंगल जायसवाल के बाद अब माता कमला देवी के चले जाने से उसकी पूरी दुनिया अंधेरमय हो गयी है। वहीं इसकी जानकारी होने पर अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के पितामह एवं उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल, महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के प्रभारी जायसवाल अटल गुप्ता और महासभा की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष रीता जायसवाल गम्भीर हो गयीं। तीनों पदाधिकारियों ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि दुख की यह घड़ी न केवल सोनम का है, बल्कि पूरे समाज का है। ऐसे में पूरा समाज सोनम के साथ खड़ा है। उससे सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। सम्पर्क होते ही महासभा के लोग उसके लिये मन, तन एवं धन से खड़े रहेंगे जो भविष्य में भी रहेंगे। इस आशय की जानकारी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
from NayaSabera.com
0 Comments