नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी में आस्था एवं विश्वास रखते हुए जौनपुर कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डा. चित्रलेखा सिंह और महराजगंज के निवर्तमान ब्लाक प्रमुखपति एवं भाजपा नेता विनय सिंह के चाचा समाजसेवी राय हरिश्चंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। वहीं डा. चित्रलेखा व हरिश्चंद्र जी के सैकड़ों समर्थकों को वर्चुअल बैठक के माध्यम से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस बाबत जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आज जिस तरह समाज के समाजसेवी व राजनीतिक जीवन जीने वाले लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में विश्वास रखकर पार्टी में जुड़ रहे हैं, इससे यह आभास हो रहा है कि आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। इस अवसर पर श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, रमापति यादव, शकील अहमद, सपना सिंह, विजय बागी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचीव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
Ad |
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments