नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोरोना ने आज एक और पत्रकार की जान ले ली। सहारा टीवी में कार्यरत जनपद मूल के निवासी डॉ. मिर्जा मेहर अब्बास के छोटे भाई मिर्जा मुस्तफा अब्बास का निधन नगर के ईशा अस्पताल में मंगलवार को हो गया। उनके निधन से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। खबर है कि मिर्जा मुस्तफा अपने आफिस स्थित नोयडा में ही कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए थे। उपचार कराया तो ठीक भी हो गये थे। बाद में परिजन उन्हें जौनपुर ले आये। 3 दिन पहले पुनः संक्रमण की चपेट में आ गये जिन्हें उपचार के लिए ईशा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया। निधन की खबर आते ही परिवार सहित मित्रों, शुभचिन्तकों एवं मीडिया जगत में शोक छा गयी। उनके निधन पर समाचार सम्पादक कैलाशनाथ सिंह, हिम्मत बहादुर सिंह, जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य, महामंत्री शम्भूनाथ सिंह, जौनपुर इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, हसनैन कमर दीपू, मेराज अहमद, राजन मिश्रा, मो. अब्बास, दीपक सिंह रिन्कू, लोलारक दूबे, राज सैनी, मनीष श्रीवास्तव, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, आरिफ हुसैनी, सैय्यद फैजान आब्दी, रवि श्रीवास्तव राजन, ब्रजेश यदुवंशी, फूलचन्द यादव, अरूण श्रीवास्तव, अब्दुल हक अंसारी, नसीम अहमद, डा. लल्लन मौर्य, कमलेश मौर्य सहित तमाम पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
from NayaSabera.com
0 Comments