नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोरोना महामारी के चलते आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है जिसके चलते कुछ समय के लिये ही खाद्य व पेय पदार्थ की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रशासन को दी गयी है। ऐसे में सभी लोग समय से पहुंचकर सामान खरीदने के लिये परेशान हैं जिसके चलते कुछ सामान लेना छूट भी जाते हैं। इसी को देखते हुये समाजसेवी जयकृष्ण साहू ‘जैकी’ की प्रतिष्ठान हिच्की चाट ने नयी पेशकश प्रस्तुत की है। इस बाबत श्री साहू ने बताया कि उन्होंने हिच्की फूड्स की फ्री होम डिलवरी शुरू करवा दिया है। सोमवार से रविवार तक सुबह 11 बजे डिलवरी का कार्य शुरू होगा जो रात्रि 8 बजे तक चलेगा। श्री साहू ने बताया कि डिलवरी की व्यवस्था का माध्यम वाट्सअप एवं काल है। अपडेट्स पाने के लिये 8380662714 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
from NayaSabera.com
0 Comments