नया सबेरा नेटवर्क
बेटी को पाकर मां-पिता के चेहरे खिले, इंस्पेक्टर को दीं दुआएं
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। घर के बाहर खेल रही 13 वर्षीय मासूम बच्ची रविवार को अचानक लापता हो गई। बच्ची के गुम होने की खबर मिलते ही मड़ियांव पुलिस सकते आ गई और आनन-फानन में बच्ची की खोज में जुट गई। जानकारी के मुताबिक 3 वर्षीय आरती घर के बाहर खेलते सुबह करीब 8.30 बजे से गुम हो गयी काफी तलाश के बाद भी नहीं मिली है, माँ-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है जिस पर प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज सिंह ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित की और पोलीगोंन की मदद से बच्ची की तलाश करने में जुट गये। बताया गया कि मड़ियांव पुलिस ने गुमशूदा आरती को सकुशल बरामद कर माँ-बाप के सुपुर्द किया और परिवार की खुशियाँ लौटाई। मड़ियांव पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने कमिश्नरेट लखनऊ की बहुत तारीफ किया।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments