नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: देश में बहुत सारी प्रतिभाएं अवसर उपलब्ध नहीं होने के कारण अंधेरे में ही दम तोड़ देती है। खासकर ग्रामीण अंचल में मध्यमवर्गीय परिवारों से जुड़े बच्चों को बहुत मुश्किल से मंजिल मिल पाती है। जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील अंतर्गत भटेहरा गांव में रहने वाले हरिओम तिवारी (21) ने गीतकार के रूप में बहुत ही कम उम्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। पिता जैनेंद्र तिवारी घनश्यामपुर डिग्री कॉलेज में प्रवक्ता है। हरिओम तिवारी के लिखे 500 से अधिक गाने इस समय मार्केट में है। यही नहीं हरिओम ने 30 निजी एल्बम भी बनाए हैं। हेलो कौन गर्ल की अपेक्षा गई क्या स्नेहा उपाध्याय द्वारा गाया गया सांसे गिन गिन के, हरिओम ने ही लिखा है। हरिओम के कुछ गाने फिल्मों के लिए भी सिलेक्ट किए गए हैं। हरिओम के अनुसार 7 वर्ष की उम्र से ही वे गाने गा रहे हैं। 14 सालों के अनुभव में हरिओम तिवारी ने गीतकार के साथ-साथ गायक तथा संगीतकार के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। अयोध्या महोत्सव 2021 के राज्य स्तरीय हिंदी संगीत प्रतियोगिता तथा 2016 में जूनियर स्काउट टीम कमांडर के फाइनल में अपनी जगह बनाने वाले हरिओम तिवारी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विसिष्ट पहचान बनाना चाहते हैं। हरिओम तिवारी अपने स्कूल के संगीत शिक्षक राजेश मिश्रा को अपना गुरु और प्रेरणा मानते हैं।
from NayaSabera.com
0 Comments