नया सबेरा नेटवर्क
अन्तर्राज्यीय चोरों का गिरोह पकड़ा गया, दो गिरफ्तार
नकदी, जेवर व घटना में इस्तेमाल वाहन बरामद
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार स्थित सरयू अपार्टमेंट में बीते 5 मई की रात हुई चोरी का खुलासा करते हुए गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से 7 लाख 50 हजार रुपए की नकदी, बदलकर घटना में इस्तेमाल की गई जीप कंपास, ट्रैक्टर, आटो, महेंद्रा अर्जुन अल्ट्रा, मोटरसाइकिल के अलावा चोरी गए जेवर बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि इन्हीं लोगों ने सरयू अपार्टमेंट के फ्लैट नं बी 3- 3082 में ताला तोड़कर चोरी किया था। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं। इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। गोमतीनगर विस्तार पुलिस को मिली कि 5 मई की रात सरयू अपार्टमेंट में एक फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवरात चोरी करने वाले गिरोह फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक इस सूचना पर सहायक पुलिस उपायुक्त श्वेता श्रीवास्तव की अगुवाई में पुलिस की एक टीम गठित की गई। अफसरों का फरमान मिलते ही इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार पवन पटेल और क्राइम टीम निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव सहित दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घेरेबंदी कर दो लोगों को धर-दबोचा। उपनिरीक्षक सुरेन्द्र पाण्डेय के मुताबिक पूछताछ में पकड़े गए दोनों ने अपना नाम राकेश निवासी छोटी अख्तियारी थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़, मकान नं 75 नियादर इंक्लेव विकास नगर दिल्ली व दूसरे ने संतोष केसरवानी निवासी सब्जी मंडी थाना कुंडा प्रतापगढ़ बताया। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनका ताल्लुक अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है और अलग-अलग वाहन बदलकर पहले फ्लैटों के आसपास जाकर रैकी करते हैं और रात के समय अंधेरे का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकलते हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार पवन पटेल का कहना है कि इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इन्हें दी शबासी
इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार पवन पटेल, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक विनोद यादव, उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध यादव, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल दीपेश कुमार, कांस्टेबल गुलाब, कांस्टेबल अनुज कुमार, क्राइम टीम के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अमित साहू, हेड कांस्टेबल मनोज श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल वीर सिंह, हेड कांस्टेबल सरताज अहमद, हेड कांस्टेबल अविजित कुमार व कांस्टेबल इन्द्र प्रकाश सिंह।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments