नया सबेरा नेटवर्क
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अजय शंकर दुबे अज्जू भैया ने कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप को देखते हुए लोगो की सुविधा के लिए सुजानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दिया। इस मशीन के लग जाने से क्षेत्र के मरीजों को अब बाहर नहीं भटकना पडे़गा और अस्पताल में ही लोगों को आक्सीजन की सुविधा मिलेगी। कांग्रेस नेता अजय शंकर दुबे ने आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. आरडी यादव, डा. पुनीत कश्यप, डा. मनीष केसरवानी, डा. देवेन्द्र पाल के हाथों सौंपा। अज्जू भैया ने बताया कि जहां मरीजों को इस महामारी संकट से जूझना पड़ रहा था। अस्पताल में इस प्रकार की सुविधा न होने से लोगों को इतनी परेशानी होती थी कि लोगों को विवश होकर बाहर जाना पड़ता था। यह मशीन अब इस क्षेत्र में बीमार लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगी। ऐसे नेक कार्य करने के लिए क्षेत्र के नागरिकों व बुद्धिजीवियों ने अजय शंकर दुबे की सराहना किया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अजय शंकर दुबे के समर्थक और शुभचिन्तक उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments