नया सबेरा नेटवर्क
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की शाहगंज इकाई ने बैठक कर किया विरोध
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जैनपुर। स्थानीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने रविवार की शाम बैठक आहूत कर जमीनी कार्यकर्ता व समाजसेवी पूर्व प्रधान आनंद बरनवाल पर लगाए गए गुंडा एक्ट का विरोध करते हुए प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत होने वाले इस मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है। आनंद बरनवाल पर गुंडा एक्ट लगाए जाने को लेकर स्थानीय व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है। तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल की अध्यक्षता में नगर के लोहा मण्डी स्थित कार्यालय पर शाहगंज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक आहूत हुई। बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष विनोद अग्रहरि ने समाजसेवी आनंद बरनवाल पर हुए इस पुलिसिया उत्पीड़न की कड़ी निंदा की। वहीं तहसील महामंत्री श्यामजी गुप्ता ने कहा कि जमीनी स्तर के सामाजिक कार्यकर्ता को इस तरह के अपराध में फंसाए जाने से जनमानस में आक्रोश व्याप्त है। सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। महामंत्री गुलाम साबिर ने बताया कि बरनवाल जी बेहद मिलनसार और सरल स्वभाव के धनी हैं। व्यापारी वर्ग आनंद बरनवाल पर गुंडा एक्ट लगाए जाने का प्रबल विरोध करता है। तहसील उपाध्यक्ष कमलेश अग्रहरि ने कहा कि दो बार प्रधान रह चुके आनंद बरनवाल गांव वालों के सुख-दुख पर मदद को हमेशा खड़े रहते थे और पुलिस ने उन्हें शातिर और कुख्यात बना दिया। तहसील मंत्री नीरज अग्रहरि ने कहा कि इस तरह का व्यापारिक उत्पीड़न कत्तई बर्दास्त नहीं होगा। ऐसी परिस्थिति में सभी व्यापारियों को एकजुट होकर आनंद बरनवाल के साथ देना चाहिए। बैठक में उपस्थित लालचन्द विश्वकर्मा, एजाज अहमद, मनोज अग्रहरि, अब्दुल्लाह राईन, मनीस अग्रहरि, कालीचरन जायसवाल, शानू अग्रहरि आदि व्यापारियों ने समाजसेवी आभूषण व्यावसाई आनंद बरनवाल पर लगाए गए गुंडा एक्ट का विरोध करते हुए प्रदेश सरकार से मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।
from NayaSabera.com
0 Comments